सत्या राजपूत रायपुर- जिला कांग्रेस विधिक एवं मानव अधिकार प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय सुरक्षा मंच छत्तीसगढ़ पर पर्चा बांटकर पार्टी विशेष का प्रचार करने का आरोप लगाया है. आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर संस्था संयोजक और प्रकाशक पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस शिकायत को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने गंभीरता से लिया. उन्होंने आईटी विभाग से जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जिला कांग्रेस विधिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बताया कि संयोजक राजेंद्र दुबे ने अपने संस्था राष्ट्रीय सुरक्षा मंच द्वारा एक लाख प्रति लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोट करे, 2019 मेरी भूमिका नामक शीर्षक से लोकसभा क्षेत्रों में पांपलेट बांटा गया.

इसमें संस्था के संयोजक ने एक पार्टी को टारगेट करते हुए उल्लेख किया है तथा धार्मिक भावनाओं को भी उक्त पांपलेट में दर्शाया गया है, जो कि आदर्श आचार संहिता के विपरीत है. साथ ही सरकार के सभी कार्यों का प्रमाण पत्र भी उनके द्वारा इस पांपलेट के जरिये दिया गया है. इसमें सत्ताधारी पक्ष के समर्थन में मतदान की अपील की गई.

जिला कांग्रेस विधिक प्रकोष्ठ ने कहा कि रायपुर समेत प्रदेश के कई लोकसभा क्षेत्रों में यह पांपलेट बांटा जा रहा है. पांपलेट में मुद्रित एक लाख प्रतियां बताई गई है. लेकिन प्रकाशक एवं मुद्रक का नाम कही भी स्पष्ट नहीं है, जो कि आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

साथ ही सेना के पराक्रम पर वोट डालने अपील की जा रही है. यह भी चुनाव आयोग के निर्देशों का खुला उल्लंघन है. आचार संहिता उल्लंघन के इस मामले में संस्था के संयोजक व छपवाने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है.