कवर्धा. जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य के ग्राम बकोदा के घने जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई. जिसमें दुर्ग पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने दावा किया है कि भारी संख्या में नक्सली मारे गए हैं या फिर घायल हुए है. उनका यह दावा जंगल में खून के निशान मिलने से किया गया है. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में नक्सली दैनिक उपयोग सामान भी बरामद किया है. अभी भी जंगल में सर्चिंग जारी है.

दरअसल कवर्धा पुलिस को देर रात बकोदा के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आज सुबह जिला पुलिस बल और सीएएफ के जवान सर्चिंग के लिए रवाना हुए. जंगल में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग करना शुरु कर दिया, जिसके जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग किया है. जिसमें भारी संख्या में नक्सली मारे गए या घायल हुए है.

बता दें कि इससे पहले भी जिले के सिघंपुरी के जंगल में नक्सलियों के साथ दो बार मुठभेड़ हो चुकी है जिसमें एक महिला नक्सली को मार गिराने में एसटीएफ के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली थी.