बिलासपुर/रायपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बलराम सिंह ठाकुर का निधन हो गया. काफी लंबे से समय से बीमार चल रहे बलराम सिंह ने 81 वर्ष की आयु में आज अंतिम सांस ली. उनके निधन से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में और खास तौर बिलासपुर में शोक की लहर है. बलराम सिंह ठाकुर बिलासपुर के कद्दावर नेताओं में से एक थे. वे रतनपुर महामाया मंदिर ट्रस्ट के आजीवन अध्यक्ष भी थे. बलराम सिंह ठाकुर कांग्रेस नेता आशीष ठाकुर के पिता और तखतपुर विधायक रश्मि सिंह  के ससूर थे. बलराम सिंह की राजनीतिक विरासत को अब उनके पुत्र-वधु संभाल रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलराम सिंह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया. सीएम बघेल ने बलराम सिंह ने ट्वीट कर कहा कि उनका जाना हम सबके लिए छत्तीसगढ़ के अपूर्णीय क्षति है. वे न सिर्फ एक बेहतर राजनेता थे बल्कि सामाजिक जन चेतना के नेता भी थे. उन्हें कई सामाजिक-धार्मिक कार्यों के लिए भी याद किया जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री ने स्व श्री ठाकुर के सुपुत्र आशीष सिंह से दूरभाष से बातचीत कर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री ठाकुर का निधन छत्तीसगढ़ के लिये अपूरणीय क्षति है.

आपको बता दे कि बलराम सिंह ठाकुर तखतपुर से दो बार विधायक रहे और दो बार बिलासपुर नगर निगम के महापौर रहे. वे रतनपुर महामाया मंदिर के अध्यक्ष भी रहे. वे बीते कई माह से काफी बीमार चल रहे थे. उन्हें पहले बिलासपुर स्थित अपोलो में भर्ती कराया गया था, फिर बेहतर इलाज के लिए वेंदाता अस्पताल दिल्ली भी ले जाएगा था. लेकिन बाद फिर उनका इलाज बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में ही चल रहा था. उन्हें साँस लेने में काफी दिक्कतें हो रही थी. उनके फेपड़े में पानी जमा हो गया था. अंतिम संस्कार आज सरकंडा स्थित मुक्तिधाम में शाम 4 बजे किया जाएगा.