राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे गिरते जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5412 नए मरीज मिले और 11,358 स्वस्थ हुए। वहीं इलाज के दौरान 70 मरीजों ने कोरोना से जान गंवा दी। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी गिरकर 82,967 पर आ गया है।

इन 24 घंटे में जो मरीज मिले हैं उनमें इंदौर से 1262, भोपाल से 661, ग्वालियर से 175 और जबलपुर से 306 मरीज शामिल हैं। वहीं प्रदेश के कई जिले कोरोना से मुक्त होने की ओर हैं, प्रदेश में जो मरीज मिले हैं उनमें सबसे कम खंडवा से हैं यहां 2 संक्रमित पाए गए, अलीराजपुर से 5, झाबुआ से 6, अशोकनगर से 9 मरीज शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 7,42,718 हो गया है, जिसमें से 6,52,612 मरीज स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 7139 मरीजों की मौत हुई।

<img src=“image.jpg” alt=“image description” title=“image tooltip”> <img src=“image.jpg” alt=“image description” title=“image tooltip”>

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें