शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा ब्लॉक के मोठार ग्राम के सालीवाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को एक्सपायरी डेट की फोलिक एसिड की गोली (दवाई )खिलाई जाने से 6 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को खून और आयरन की कमी दूर करने के लिए फोलिक एसिड नाम की गोलियां दी जाती है । आंगनबाड़ी केंद्र के स्टाफ की लापरवाही के चलते बच्चों को एक्सपायरी डेट की गोली खिला दी गई। जिससे 6 बच्चों की हालत गंभीर हो गई। हालत बिगडऩे पर बच्चों को चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बच्चों का इलाज जारी है।

टालेट के लिये निकले युवक पर भालू ने किया हमला
अटल शुक्ला, सीधी। जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से भालू के हमले की एक घटना सामने आयी है। कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रौहाल के कोटमा में युवक हीरालाल यादव पिता रामलाल 26 वर्ष रात 8 बजे टायलेट शौच के लिए घर से बाहर गया हुआ था, जहां तीन भालूओ से अचानक युवक का सामना हो गया। भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों की सहायता से रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी लाया गया, जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है। युवक के परिजनों को वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा एक हजार की तात्कालिक सहायता राशि दी गई है। रिहायशी इलाकों में भालूओं के आतंक से लोग परेशान हैं। आए दिन भालू हमला कर रहे हैं। लोगों में डर का माहौल है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus