रणधीर सिंह, छतरपुर। छतरपुर के बिजावर से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम फैल गया है।

घटना महुआझाला इलाके की है। बताया जा रहा है कि अहिरवार परिवार का एक सदस्य टैंक में उतरा था। अंधेरा होने की वजह से अंदर लाइट की व्यवस्था की गई। जिससे करंट उसमें फैल गया अंदर उतरा आदमी करंट की चपेट में आ गया, उसकी आवाज सुनकर उसे बचाने दूसरा और दूसरे को बचाने तीसरा अंदर दाखिल हो गए। इस तरह एक-एक करके परिवार के 6 लोग टैंक में उतरे और करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और डायल 100 की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में लक्षमण अहिरवार पुत्र रमुआ उम्र 55 वर्ष ,शंकर अहिरवार पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 35,वर्ष, मिलन अहिरवार पिता हल्लू उम्र 25 वर्ष, नरेंद्र पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष, रामप्रसाद पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 30 ,विजय पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष है।

हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति जताई। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, “छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!”

देखिये वीडियो: