शिवम मिश्रा, रायपुर। एम्स में कोरोना का इलाज करा रहे एक मरीज ने तीसरे माले से कूदकर खुदकुशी कर ली है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दिया है। घटना के बाद से एम्स में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक मरीज जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला था। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे एम्स रायपुर में 22 नवंबर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक उसकी सेहत में सुधार हो रहा था। उसे आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट करने वाले भी थे, लेकिन आज मरीज का ऑक्सीजन लेवल डाउन हुआ था।

आज़ाद चौक सीएसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि लगभग 12:30 के आस-पास AIIMS कोविड वार्ड के तीसरे मंजिल से कूदकर मरीज ने खुदकुशी कर ली है। शव की शिनाख्त अब तो नही हो पाई है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

फिलहाल अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि मरीज ने खुदकुशी क्यों की है। आपको बता दें इससे पहले भी एक कोरोना के मरीज ने अस्पताल से कूदकर अपनी जान दे दी थी।