कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सौरव गांगुल ने इस्तीफा देने के साथ ही अपने संदेश में नई पारी की शुरुआत करने की बात कही है. इस संदेश के साथ ही उनके राजनीतिक दल में शामिल होने के कयास लगाए जाने लगे हैं.

सौरव गांगुली ने अपने संदेश में कहा कि वर्ष 1992 से शुरू किए क्रिकेट यात्रा को 2022 में 30 साल पूरे हो रहे हैं. इस दौरान क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण आपका समर्थन रहा. इस सफर में शामिल रहे, समर्थन करने वाले और आज इस मुकाम तक पहुंचने में मदद करने वाले एक-एक शख्स का शुक्रगुजार हूं. आज मैं ऐसा कुछ करने जा रहा हैं, जिससे बहुत से लोगों की मदद कर सकता हूं. मुझे उम्मीद है कि जिंदगी के इस सफर में भी आपका समर्थन मिलता रहेगा.