सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर प्रवास के दौरान काला झंडा दिखाए जाने के विवाद में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेसियों के शक में पिटे गए युवकों की शिकायत पर भाजपाइयों को पुलिस थाने में बिठा दिया, जहां पहुंचे पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने वीडियो मैसेज के जरिए पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर प्रवास के दौरान मंत्री गुरु रुद्र के निवास के सामने काला कपड़ा पहने दो युवकों को देख भाजपाइयों ने विरोध की आशंका पर पिटाई कर दी. युवकों का कहना था कि वे मंत्री के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे, जहां उनकी भाजपाइयों ने पिटाई की है. इसी घटनाक्रम के दौरान भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर झूमाझटकी हुई, लात-घूसे और लाठियां भी चली. इस दौरान पुलिस ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर थाने ले गई, जहां पीछे-पीछे पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी पहुंच गए.

बदलते घटनाक्रम के बीच मूणत ने थाने से ही वीडियो संदेश जारी कर पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया. वहीं भाजपा नेताओं का आरोप है कि पुलिस काले झंडे दिखाने वाले को रोकने में नाकाम रही, इस पर उनके द्वारा सवाल उठाए जाने पर पुलिस वालों ने झूमाझटकी शुरू करते हुए कार्यकर्ताओं की पिटाई की है.

https://youtu.be/Erzi_Uen9nY

https://youtu.be/6r0Sje0f-Tg

https://youtu.be/xpyeOI776Nw