चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमण रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉक डाउन लगाया है. तीसरा लॉक डाउन भी अब खत्म होने को है और 18 मई से चौथा लॉक डाउन शुरु होना जा रहा है. प्रधानमंत्री बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग की बात कह रहे हैं. लोगों को दो गज की दूरी बनाए रखने की समझाइश दे रहे हैं. लेकिन उनकी ही पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय शायद उनके दिशा निर्देशों से अनभिज्ञ हैं या फिर वे उसे मानना ही नहीं चाहतीं. यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह ये तस्वीरें कह रही हैं. जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के अलावा खुद भाजपा महासचिव सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखीं.

ग्राम अछौटी में

धारा 144 और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

सरोज पाण्डेय शनिवार को, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और वर्तमान जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष ऊषा टावरी और कार्यकर्ताओं सहित दुर्ग जिले के अछौटी और चंद्रखुरी के दौरे पर थीं. यहां वे मनरेगा के कामगारों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और मनरेगा के कार्यों की जानकारियां ली. मोदी सरकार द्वारा उनकी मजदूरी बढ़ाए जाने व जनधन खातों में पैसे भेजें जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सभी कामगारों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया. लेकिन इस दौरान वे यह भी भूल गईं कि वे खुद प्रदेश में लगी धारा 144 का उल्लंघन तो कर ही रही हैं साथ ही केन्द्र सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी धज्जियां उड़ाते नजर आईं. धारा 144 के तहत किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 4 से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते.

ग्राम चंद्रखुरी में

शनिवार-रविवार प्रदेश में सख्त लॉक डाउन

शनिवार और रविवार को प्रदेश में सरकार ने कम्पलीट लॉक डाउन लगाया हुआ है. जिसमें लोगों को किसी बड़ी ठोस वजह के बाहर निकलने पर मनाही है. लेकिन सरोज पाण्डेय यहां पर इन नियमों का भी उल्लंघन करती नजर आई. यहां गांव में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा किया गया था और वे भी पास-पास बैठे थे. उनसे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया गया.

आयोजनों पर भी है प्रतिबंध

आपको बता दे प्रदेश सरकार ने भी कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तमाम आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है. लेकिन उसके बावजूद अछौटी और चंद्रखुरी में बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा किया गया. जो कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन का उल्लंघन है.

जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

इस पूरे मामले में कलेक्टर अंकित आनंद ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी ने भी अनुमति नहीं ली है. आपके माध्यम से जानकारी मिली है. इसमें जांच की जाएगी और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

उधर सीएसपी विवेक शुक्ला ने भी कहा कि हमें इस तरह के आयोजनों की कोई जानकारी नहीं है. मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. इसकी जांच की जाएगी.