नागपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी के नेता अनिल देशमुख के नागपुर स्थित निवास में सीबीआई ने सोमवार सुबह दबिश दी. सीबीआई के सात अधिकारी अनिल देशमुख के बेटे सलिल और बहू रिद्धी देशमुख के खिलाफ अरेस्ट वारंट लेकर पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि सीबीआई दोनों को गिरफ्तार कर सकती है.

बता दें कि अनिल देशमुख का नाम महाराष्ट्र पुलिस के सौ करोड़ भ्रष्टाचार और वसूली रैकेट में सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल देशमुख को ईडी पूछताछ के लिए चार बार नोटिस भेज चुकी है. लेकिन वे किसी न किसी बहाने से पूछताछ से बचते रहे. आखिर में उन्हें समन जारी कर 16 नवंबर को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है.

वहीं दूसरी ओर पूछताछ से बचने के लिए वे मुंबई हाईकोर्ट का रूख भी कर चुके हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ने अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.