रायपुर. शिक्षाकर्मियों का संविलियन आदेश जारी हो गया है. कल से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस संबंध में आज ही आदेश जारी कर दिया है. मुख्यमंत्री ने आज कहा कि शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर कल से कागजी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि उन्होंने शिक्षाकर्मियों के संविलियन की घोषणा पहले ही कर दी थी. इस संबंध में उन्होंने आज ही आदेश भी जारी कर दिया है. शिक्षाकर्मियों को संविलियन का लाभ 1 जुलाई से मिलेगा. मुख्यमंत्री ने यह बयान विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद दिया है.

बता दें कि अनुसूचित प्राधिकरण की पहली बैठक हुई. इसमे 94 निर्णय लिए गए. जिसमे से 90 के काम पूरे कर लिए गए 4 के कार्य प्रगति पर है. आज की बैठक में मिनी माता स्वालम्बन योजना के अंतर्गत 27 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है,जिसमे 1,920 युवाओं को रोजगार दिया गया, और एक हजार 1,877 हितग्राहियो ने व्यवसाय प्रारम्भ किया.

बैठक में 18-19 400 हितग्राहियो के 8 करोड़ स्वीकृति दी गयी. प्राधिकरण के माध्यम से 3788 किसानों की पम्प के अभी तक 25 करोड़ 64 लाख की राशि स्वीकृत की गई. 3788 अनुसूचित जाति के पम्पधारी को प्राधिकरण के फंड विद्युतीकरण का काम दिया गया. अनुसूचित जाति के 800 से पम्प कनेक्शन धारी असाध्य पम्प के श्रेणी में है इसलिए उनके वर्षो से पम्प के कनेक्शन नही दिए जा सके.

अब प्राधिकरण के माध्यम से 800 पम्पो के ऊर्जीकरण के लिए 2 करोड़ 50 लाख स्वीकृत किये गए है, और कलेक्टर को कहा गया कि जितने भी प्राधिकरण के काम शेष है उसे जल्द पूरा करे. दूसरी बैठक में 46 निर्णय लिए गए. इसमे 40 पूरा किये गए पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण से अभी तक 366 करोड़ के कुल 7,573 कामो की स्वीकृति दी गयी. 6,624 काम पूर्ण किये गए. प्राधिकरण के माध्यम से ग्रामीण और अन्य पिछड़ा वर्ग के किसान जिनके पम्प असाध्य है उन्हें 2000 पम्पो के 4,000 की स्वीकृति दी गयी.