रायपुर. संविलियन पर कल गाइड लाइन जारी की जाएगी. शिक्षकों के तमाम आशंकाओं पर पूर्ण विराम लग सकता है. शिक्षाकर्मियों के संविलियन की तैयारी के लिए कल 7 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं सचिव नगरी प्रशासन विभाग की उपस्थिति में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाएगा.

इस कांफ्रेंस में समस्त जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिका के CMO एवं सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को उपस्थित होने कहा गया है.

मोर्चा संचालक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि निचले स्तर पर संविलियन से सम्बन्धित उठने वाले आशंकाओं और विरोधाभासों को संगठन ने संचालक स्तर के अधिकारियों को पूर्व में ही अवगत कराया गया है, कल के वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी आशंकाओं पर विराम लगने की उम्मीद है. संविलियन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने पर जो कमियां रह जाएगी उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

साथ ही मोर्चा के उपसंचालक धर्मेश शर्मा एवं चन्द्रशेखर तिवारी ने संयुक्त रूप से बताया कि मोर्चा संविलियन प्रक्रिया में अपनी पूरी नजर बनाए रखे हुए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारी भी इसके क्रियान्वन हेतु गंभीर प्रयास कर रहे हैं.