सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में कोरोना अब प्रतिदिन 4 हजार के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है। आज भी प्रदेश में 3800 से ज्यादा मरीजों की पहचान की गई। आज प्रदेश में कोरोना के 3842 नए संक्रमित मिले। वहीं 2614 मरीज डिस्चार्ज किये गए। जबकि 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इन नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़कर 81617 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 44392 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज + रिकवर्ड हुए तथा 36580 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 17 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े बढ़कर 645 हो गए हैं।

आज जो नए 3842 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 672, दुर्ग से 436, जांजगीर-चांपा से 334, राजनांदगांव से 309, बिलासपुर से 302, कोरबा से 185, रायगढ़ से 168, बस्तर से 163, बीजापुर से 145, दंतेवाड़ा से 133. धमतरी से 118, नारायणपुर से 91, बालोद से 90, कबीरधाम से 65, सुकमा व कांकेर से 63-63, बलौदाबाजार, सूरजपुर व सरगुजा से 62-62, बेमेतरा से 56, मुंगेली से 51, कोण्डागांव से 47, कोरिया से 43, गरियाबंद से 38, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 35, जशपुर से 30, बलरामपुर से 15, महासमुंद से 03, अन्य राज्य से 01 है।