भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का असर अब दिखने लगा है। पिछेल एक सप्ताह से  संक्रमण की दर घटते-घटते पिछले तीन दिनों से स्थिर हो गई है। प्रदेश में आज भी नए मरीजों की तुलना में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है। प्रदेश में आज 12062 नए मरीज मिले। वहीं 13408 मरीज ठीक हुए। जो नए मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 1787 इंदौर से, भोपाल से 1669 ग्वालियर से 910 और जबलपुर से 739 मरीज मिले हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6,00,430 हो गया है, जिसमें 5,08,775 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में अब तक 5905 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 85,750 हो गई है, जिनका इलाज जारी है।