ज्ञान खरे. पामगढ़(जांजगीर-चाम्पा). आक्रोशित जनपद सदस्यों ने आज जनपद कार्यालय में तालाबंदी कर दिया. कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. जनपद सदस्यों का आरोप है कि वे सभी अपने ही जनपद सीईओ से बेहद परेशान हैं. जनपद सदस्यों ने पामगढ़ जनपद सीईओ ऋचा ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीईओ मैडम नौकरशाह नहीं बल्कि तानाशाह हैं. सभी सदस्यों ने सीईओ ऋचा ठाकुर को हटाने की मांग पर अड़े रहे.

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं. आक्रोशित जनपद सदस्यों को समझाईस देते नजर आये. जनपद सदस्यों ने बताया कि वे जनपद सीईओ के खिलाफ कलेक्टर से भी लिखित शिकायत कर चुके हैं, मगर उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. सदस्यों का यह भी कहना है कि ऐसे मनमौजी नौकरशाह की काम की शैली से पामगढ़ का एक इंच भी विकास नहीं होगा.

जनपद सदस्यों ने सीईओ ऋचा ठाकुर पर विकास कार्य को आगे नहीं बढ़ने देने का भी आरोप लगाया है. बता दें कि हाल ही में ऋचा ठाकुर अधिवक्ताओं को अपने दफ्तर से गंवार कहते हुए बाहर भगा दी थीं. उस समय भी अधिवक्ता संघ ने सीईओ ऋचा ठाकुर का जमकर विरोध किया था.