पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. पूर्व भाजपा विधायक भीमा मंडावी ने राहुल गाँधी के मुँह पर एक बच्चे द्वारा पेशाब करते हुए एक फोटो वायरल कर दिया है. यह आपत्तिजनक फोटो भीमा मंडावी के फेसबुक एकाउंट से वायरल किया गया है. मामले ने तत्काल तुल पकड़ लिया और जिले में जमकर बवाल मच गया है. क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तत्काल जगह-जगह पुतला दहन कर विरोध जताने की तैयारी कर ली है.

साथ ही कांग्रेसियों का कहना है कि मामले पर यदि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. वायरल फोटो इतना आपत्तिजनक है कि मीडिया एथिक्स को ध्यान में रखते हुए इसे हम अपने पाठकों को हुबहू नहीं दिखा सकते. पूर्व भाजपा विधायक भीमा मंडावी के फेसबुक आईडी से वायरल फोटो के ऊपर-नीचे लिखा कैप्शन में काफी आपत्तिजनक है.

इस मामले की लेकर लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने पूर्व भाजपा विधायक और अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव भीमा मंडावी से भी बातचीत की है. भीमा मंडावी का कहना है कि उक्त पोस्ट उसके फेसबुक वाल पर किसने पोस्ट की है  मालूम नहीं है. मंडावी ने आगे कहा कि मेरा किसी को भी राजनीतिक तौर पर ठेस पहुँचाने की नियत नही रही. उन्हें जैसे ही इस पोस्ट की जानकारी मिली उन्होंने ये पोस्ट हटा दिया है. हालाँकि इस पोस्ट की स्क्रीन शॉट कई कांग्रेसी नेताओं ने ले लिया है. मामले के लेकर आज जगह-जगह पुतला दहन करने कांग्रेसियों ने तैयारी कर ली है.