हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक हो गई है। पाकिस्तानी हैकर्स ने इंदौर पुलिस की वेबसाइट को निशाना बनाते हुए कांटेक्ट अस पेज को हैक कर लिया है। इस पेज पर पुलिस अधिकारियों के कॉन्टेक्ट डिटेल मौजूद थे। पुलिस की वेबसाइट हैक हो जाने से विभाग में हड़कंप मच गया है।
हैकर्स ने अधिकारियों के कॉन्टेक्ट डिटेल के पास मोहम्मद बिलाल और फ्री कश्मीर पाकिस्तान का संदेश चस्पा किया है। कुछ पुलिस अधिकारियों की तश्वीर पर आपत्तिजनक तश्वीरें भी चस्पा कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर पुलिस की वेबसाइट को सर्च करने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें : कोर्ट के फर्जी आदेश से IAS बनने का मामला, पुलिस ने जिला अभियोजन अधिकारी से की लंबी पूछताछ
वेबसाइट हैक होने की जैसे ही आला अधिकारियों को जानकारी लगी। पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में सायबर विशेषज्ञों की मदद से पेज को ब्लॉक कराया गया। सायबर एक्सपर्ट पेज के डाटा को रिकवर करने में लगे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें ः राज्य सरकार की गले का फांस बना ओबीसी आरक्षण, हाईकोर्ट में आज सुनवाई
इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि वेबसाइट हैकिंग की जानकारी मिली थी जिसके बाद वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है। वेबसाइट की एडिटिंग की जा रही है, साथ ही इस तरह की आगे हैकिंग ना हो इसको लेकर सिक्योरिटी फीचर्स भी बढ़ाए जाएंगे। साइबर एक्सपर्ट से भी जानकारियां लेकर वेबसाइट को अपडेट किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें ः ‘सदन’ के लिए ‘सड़क’ पर उतरेगी कांग्रेस, MP में चार दिन का मानसून सत्र, पूर्व मंत्री ने कहा- सत्र छोटा कर प्रजातंत्र का गला घोट रहे
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक