रांची (झारखंड)। मनरेगा घोटाले में जेल भेजी गईं IAS पूजा सिंघल को झारखंड सरकार ने निलंबित कर दिया है. पूजा सिंघल झारखंड सरकार के खनन के अलावा उद्योग विभाग में सचिव थीं. मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल पांच दिन के लिए ईडी की रिमांड पर जेल भेजे जाने के बाद हेमंत सोरेन सरकार ने कार्रवाई की है.

बता दें कि आईएएस पूजा सिंघल से मंगलवार और बुधवार दो दिनों तक हुई 15 घंटों तक पूछताछ चली. ईडी केवल पूजा सिंघल से ही नहीं बल्कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से भी पूछताछ की गई थी. सीए सुमन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी ईडी ने पूजा सिंघल से पूछताछ के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली थी. ऐसे में ईडी के सवालों ने पूजा सिंघल को असहज कर दिया. जवाब जब संतोषजनक नहीं मिला तो आगे की पूछताछ के लिए पूजा सिंघल को 5 दिन के ईडी रिमांड पर भेजा गया है. अब ईडी की हिरासत में उन्हें सारे राज उगलने होंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें