रायपुर. जूनियर डॉक्टरों को हड़ताल से वापस लौटने का फरमान जारी हो चुका है. कॉलेज काउंसिल के सदस्यों ने बैठक कर निर्णय लेते हुए सभी हड़ताली जूनियर डॉक्टरों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. 24 घंटे के भीतर हड़ताल समाप्त नहीं करने पर पाठ्यक्रम से 6 माह के लिए निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है.
आदेश की प्रति में उल्लेखित किया गया है कि जो पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय के पीजी विद्यार्थी अपने विभागों में ड्यूटी में अनुपस्थित हैं. वह अविलंब 24 घंटे के भीतर विभागों में अपना कार्यभार ग्रहण करते हुए विभागाध्यक्ष को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं. अन्यथा कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से 6 माह की अवधि के लिए निलंबित किया जाएगा.
आदेश में आगे उल्लेख किया गया है कि यदि हड़ताली पीजी विद्यार्थी समय सीमा पर कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं तो वह 24 घंटे के भीतर छात्रावास का रूम खाली कर चाबी संबंधित हॉस्टल वार्डन को सौंपा जाना सुनिश्चित करें.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन मान्यता प्राप्त नहीं है. इसलिए हड़ताली पीजी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि चिकित्सालय परिसर से 24 घंटे के भीतर पंडाल हटाते हुए धरना स्थल खाली करें अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.