रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने जिला एवं सत्र न्यायधीश सुषमा सावंत को विधि एवं विधायी कार्य विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव विकासशील ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

बता दें कि कल यानी गुरुवार को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में उच्च न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारियों का तबादला करते हुए विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव रजनीश श्रीवास्तव को उच्च न्यायालय की स्थापना में महापंजीयक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।