शिवम मिश्रा, रायपुर। कालीचरण बाबा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र पुलिस ने कालीचरण को रायपुर केंद्रीय जेल प्रबंधन को सौंप दिया है. कालीचरण को 2 दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर महाराष्ट्र ले जाया गया था. पुलिस ने कालीचरण को पुणे कोर्ट में पेश किया था. कालीचरण आगामी 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल में बंद रहेगा.

धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण को वापस रायपुर लाया गया है. राजद्रोह के आरोपी कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सराग को शनिवार न्यायिक हिरासत में महाराष्ट्र पुलिस ने रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है.

महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने कालीचरण को आज दोपहर केंद्रीय जेल में दाखिल करवाया. पुणे पुलिस कालीचरण को 6 जनवरी तक ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गई थी. कालीचरण को कल पुणे कोर्ट में पेश किया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने कालीचरण 6 बिंदुओं पर पूछताछ की है.

कालीचरण के समर्थकों को इसकी सूचना न मिले, इसलिए पूरी कार्रवाई गोपनीय रूप से की गई. कालीचरण को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा. वहीं पक्षकार के अधिवक्ताओं के द्वारा जल्द बैठक कर हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई जाएगी.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला