नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत दी है. पेट्रोल में लगने वाले वैट में कमी करते हुए आठ रुपए की कमी की है. पेट्रोल की कीमत अब तक 103.97 रुपए प्रति लीटर थी, जो वैट की कटौती के बाद 95.97 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा.

पेट्रोल-डीजल की कीमत के सौ रुपए से पार होने के बाद देशभर में मचे कोहराम के बाद केंद्र सरकार ने 3 नवंबर को पेट्रोलियम पदार्थ में लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों ने भी वैट में कटौती करते हुए लोगों को राहत प्रदान की थी. दिल्ली की केजरीवाल की सरकार ने करीबन महीनेभर के मंथन के बाद अब जाकर वैट में कटौती का निर्णय लिया है, जिसका आम लोगों को फायदा होगा.