रायपुर. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह अब 17 दिसंबर को नहीं बल्कि 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के मौके पर आयोजित होने की संभावना है.

दिल्ली में कांग्रेस दरबार में हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कि 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह है, चूंकि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एक ही है इसलिए एक ही दिन दोनो जगहों पर शपथ ग्रहण समारोह संभव नहीं है. यही कारण है कि अगले दिन यानी 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम प्रस्तावित है. बता दे कि जिला प्रशासन की ओर से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पहले ही शुरु कर दी गई है. हालांकि ये मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा के बाद ही आधिकारिक घोषणा हो सकेगी कि यह शपथ ग्रहण समारोह कब आयोजित किया जाएगा.

वहीं नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण को लेकर साइंस कॉलेज मैदान में चल रही तैयारियां तेज हो गई है. समारोह के लिए तीन अलग अलग मंच बनाए गए है. एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि  राजभवन से सुरक्षा से जुड़े लोग निरीक्षण करने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे है. एएसपी ने बताया कि पूरा कार्यक्रम स्थल को 10 सेक्टरों में बांटा गया है. एमएलए के परिवार और सीनियर ब्यूरोक्रेट्स इसके अलावा पार्टी के लोगो के लिए बैठने की व्यवस्था बनाई गई है. इसके अलावा कोई और अतिथि आते है तो उसके लिए भी व्यवस्था की जाएगी. मंच के पीछे पार्किंग की व्यवस्था की गई है. बता दे कि इस शपथ ग्रहण समारोह में 10 हजार से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.