सुरेन्द्र जैन, धरसींवा(रायपुर)। रविवार की रात रायपुर-बिलासपुर हाईवे में धरसीवां के निक रानीतराई के टीआई सीताराम धुरु का स्कार्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में टीआई समेत उनके 6 परिजन घायल हो गए हैं. घायलों में एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना कारण निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया घटिया निर्माण है.

जानकारी के मुताबिक टीआई सीताराम धुरु पारिवारिक काम से सपरिवार रानीतराई से बिलासपुर गए थे, जहां से वे रविवार रात वापस आ रहे थे. इसी दौरान सांकरा से सिमगा की नवनिर्मित सिक्स लेन की घटिया निर्माण के कारण उखाड़ी गई सड़क के गड्ढे में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धरसीवां पुलिस पहुँची. पुलिस ने घायलों को फिर अस्पताल पहुँचाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जो लोग घायल हैं उनमें- टीआई सीताराम धुरु उनके परिजन गंगोत्री धुरु उम्र 40, जानकी धुरु उम्र 55, नरवदिया धुरु उम्र 60, आराधना उम्र 7,  जाग्रति धुरु उम्र 11 साल शामिल है.