नई दिल्ली. भारतीय रेलवे और करोड़ों यात्रियों को Google ने बड़ा झटका दिया है. बड़ा झटका इसलिए क्योंकि अब गूगल ने देश के 400 से अधिक रेलवे स्टेशनों में फ्री वाई-फाई की सुविधा बंद करने की बात कही है.

 इसका मुख्य कारण यह है कि अब 4G डाटा काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाता है, गूगल के एक अधिकारी ने कहा है कि ऐसे में फ्री वाई-फाई प्रोग्राम की आवश्यकता नहीं रह जाती है, आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए Google ने भारतीय रेलवे के साथ काम किया था.

Google में VP के सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि लोगों के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करना पहले से आसान और सस्ता हो गया है, खासतौर से भारत में, जहां दुनिया में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा उपलब्ध कराया जाता है. वर्ष 2019 में टेलिकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने कहा था कि पिछले पांच वर्षों में मोबाइल डाटा की कीमतों में 95 फीसद की गिरावट आई है. मौजूदा समय की बात करें तो भारतीय यूजर्स औसतन 10 जीबी डाटा प्रति महीने इस्तेमाल करते हैं.

आपको बता दें कि Google ने इस सर्विस को Railway Station पर वर्ष 2015 में लॉन्च किया था, यह पार्टनरशिप भारतीय रेलवे, Railtel और Google के बीच कई गई थी.