सुप्रिया पांडेय, रायपुर। तीन साल के बच्चे के अपहरण का मामला रायपुर पुलिस ने सुलझाते हुए उत्तराखंड से उसे सकुशल बरामद कर लिया है. बेटे की चाहत में किए गए अपहरण कांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी तारकेश्वर पटेल ने 9 मार्च को रात में 3 वर्षीय बच्चे सुभाष सोनवानी के अपहरण का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने लगभग 1 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का अध्ययन किया, जिसके बाद मासूम को 10 दिन में उत्तराखंड के देहरादून से सकुशल बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटरः जूता लाख टके का…थानों में राज्य गीत….तू-तू मैं-मैं…आईजी में फंसा पेंच !…आईपीएस पर गंभीर टिप्पणी…-आशीष तिवारी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपहरण के पूर्व घटनास्थल के पास कई बार रेकी भी की गई थी, जिसके बाद आरोपियों ने प्रोफेशनल तरीके से सोत हुए बच्चे के अपहरण को अंजाम दिया. बच्चे के अपहरण में शामिल तीन लोग थे. मामले में मुख्य आरोपी इरफान और सलीम की गिरफ्तारी हुई है. वहीं आरोपी शेर खान की तलाश जारी है. इरफान ने अपने साले सलीम के लिए बच्चा चोरी किया था. सलीम की तीन बेटियां हैं, और उसे बेटे की चाहत थी, जिसके लिए बच्चे का अपहरण किया गया.
इसे भी पढ़ें : ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में लक्ष्य का धमाल, मौजूदा चैंपियन को शिकस्त देकर पहुंचे फाइनल में…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक