लंदन। भारत के लक्ष्य सेन का ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ड्रीम रन जारी है. सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने मौजूदा चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई. 1 घंटे 16 मिनट में जीत हासिल कर लक्ष्य उन चुनिंदा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने बैडमिंटन के इस चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है.

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में 11वें स्थान पर मौजूद लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल मुकाबले में 7वीं रैंक वाले ली जी जिया को पराजित किया. इसके पहले चैंपियनशिप में दुनिया के तीसरी रैंकिंग के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन और पांचवें नंबर के एंथनी​ गिंटिंग को भी हरा चुके हैं.

लक्ष्य की जीत इस मायने में भी अहम रही कि ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने वाले वे केवल पांचवे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले प्रकाश नाथ (1947), प्रकाश पादुकोण (1980 और 1981) और पुलेला गोपीचंद (2001) ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंच चुके हैं. वहीं महिला वर्ग में साइना नेहवाल भी 2015 में इस प्रतिस्पर्द्धा का फ़ाइनल खेल चुकी हैं.

1980 में प्रकाश पादुकोण और 2001 में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम भी कर चुके हैं. अब रविवार को बर्मिंघम में होने वाले फ़ाइनल मुक़ाबले में सेन का लक्ष्य इन दोनों खिलाड़ियों की बराबरी करने की होगी.

वहीं महिला युगल में भारतीय जोड़ी जॉली थेरेसा और गायत्री गोपीनाथन की जोड़ी को सेमीफाइनल में चीनी जोड़ी झांग और झेंग की जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी. दो सेटों में चल मैच में 21-17 और 21-16 से भारतीय जोड़ी ने शिकस्त खाई.