रवि गोयल. जांजगीर-चाम्पा. कई जगहों में आज से ही स्कूल शुरू हुआ है. स्कूल की साफ-सफाई की गई है. यहाँ दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी स्कूल की तैयारी तेज हो चुकी है. आज दिल्ली पब्लिक स्कूल की क्लास तो नहीं लगी और ना ही पढ़ाई हुई. मगर जानकारी के मुताबिक यहाँ कल से स्कूल में पढ़ाई शुरू हो जाएगी. आज दिल्ली पब्लिक स्कूल के बस को वाहन चालक और उसके हेल्पर को धुलवाने ले जाना था.

बस ड्राइवर और हेल्पर ने बस धुलवाने से पहले छककर शराब पी. फिर बस को धुलवाने ले जा रहे थे. रास्ते में ही बस पलट गई. गनीमत है ड्राइवर और हेल्पर की मौत नहीं हुई. यहाँ सवाल ये उठता है कि इन्हें ही तो कल बस चलाते हुए प्रतिष्ठित संस्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल के होनवार बच्चों को बिठाकर स्कूल ले जाना है. अगर बस चलाने से पहले इनकी कल भी दारू पार्टी जारी रही तो जाने कब कोई बड़ा हादसा हो जाये.

इस घटना से तत्काल दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट के कान खड़े हो जाने चाहिए. साथ ही इस घटना से बच्चों के परिजनों को भी समझ लेना चाहिए कि उनके बच्चे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं. अब पुनः आज के हुए वाकये पर वापस आते हैं. घटना अभी घंटेभर पहले की है. DPS की तेज रफ्तार बस दारुबाज लोगों के चलते नशे में अनियंत्रित होकर पलट गई है. सिवनी से सक्ती मुख्यमार्ग पर बस लेटी पड़ी है.

DPS की मैनेजमेंट चाहे तो जाकर देख सकती है. दारुबाज लोगों से बस चलवाने वाली प्रतिष्ठित संस्थान बेहोश गिरी पड़ी बस पर शर्मिंदगी की पानी की छींटे मारकर उठा ले जाये. पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवनी का है.