Bhiwandi Building Collapsed: महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में शनिवार दोपहर अचानक तीन मंजिला इमारत गिर गई. इमारत के गिरने के बाद इसके मलबे में 10 लोगों के दबे होने की आशंका है. उधर, घटना की सूचना के बाद दमकल व आपदा सहित पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

घटना भिवंडी के वालपाड़ा इलाके की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और आपात विभाग को फोन कर हादसे की जानकारी दी. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम और एनडीआरएफ की टीम, पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार मौके पर युद्धस्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है.

खबरों के मुताबिक, कैलासनगर (वालपाड़ा) के वर्धमान कंपाउंड में जी-2 बिल्डिंग दोपहर करीब 2 बजे ढह गई. इमारत की दूसरी मंजिल पर करीब तीन से चार परिवार रहते हैं. निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे. आशंका जताई जा रही है कि ये सभी लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं.

फिलहाल फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टुकड़ी ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इमारत का मलबा हटाया जा रहा है और इसके नीचे से लोगों को निकाला जा रहा है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है. यह भवन पुराना बताया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus