रमेश सिन्हा, पिथौरा (महासमुंद)। कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बया में शौचालय निर्माण के लिए जी जाने वाली राशि में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है.

दरअसल यहां रहने वाली एक वृद्ध महिला फूलकुंवर बाई ने शौचालय निर्माण के लिए अपनी 5 बकरियां 16 हजार रुपए में बेच दी थी. बकरियां बेचकर शौचालय बनवाने की बात जब सामने आई, तो बया ग्राम पंचायत ने फूलकुंवर बाई के नाम से शौचालय स्वीकृत करवा लिया. लेकिन सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि 12 हजार रुपए की जगह महज 3 हजार 800 रुपए ही दिए गए.

लल्लूराम डॉट कॉम से सरपंच कुंवर नायक के पति आत्माराम ने कहा कि शौचालय स्वीकृति में जमकर कमीशनखोरी का खेल चल रहा है, इसलिए हितग्राहियों को कम राशि दी जा रही है.

बता दें कि देशभर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाकर खुले में शौच से मुक्ति का अभियान पूरे जोरों से चल रहा है. बया ग्राम पंचायत में भी स्वच्छ भारत अभियान और मनरेगा के तहत शौचालय निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है.

लेकिन यहां की एक वृद्धा ने बिना सरकारी सहायता के ही बकरियां बेचकर शौचालय निर्माण करवा लिया. जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत ने राशि सौंपी भी तो 12 हजार में से सिर्फ 3 हजार 800 रुपए.