ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ल्स-3 की ताजपोशी हो गई है. शनिवार को लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में प्रिवी काउंसिल ने औपचारिक तौर पर उन्हें ब्रिटेन का नया सम्राट घोषित किया. जिसके बाद ताजपोशी की तमाम औपचारिकताएं और शाही परंपराएं पूरी की गईं. वहीं इस दौरान मौजूद लोगों ने अपने नए सम्राट का अभिवादन किया. आइए जानते हैं अब ताजपोशी के बाद ब्रिटेन में अब क्या-क्या बदलाव होंगे.

माना जा रहा है कि इस ताजपोशी के बाद ब्रिटेन में बहुत कुछ बदलने वाला है. जिसमें सबसे पहले राष्ट्रगान है. इसके अलावा अब प्रिंस ऑफ वेल्स भी बदल जाएगा. वहीं किंग चार्ल्स अब राजनीतिक मामलों में कोई टिप्पणी नहीं कर पाएंगे. वहीं किंग चार्ल्स को अब ना वोटर कार्ड की जरुरत होगी और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस की.

प्रधानमंत्री रहीं मौजूद

आयोजित कार्यक्रम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी मौजूद थे. आपको बता दें कि ब्रिटेन के नए सम्राट किंग चार्ल्स-3 ब्रिटेन की महारानी रहीं एलिजाबेथ-2 के बड़े बेटे हैं. बीते गुरुवार को ही ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ-2 का 96 साल की उम्र निधन हो गया.

महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद ताजपोशी

महारानी एलिजाबेथ-2 के निधन के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स रहे चार्ल्स-3 की ब्रिटेन के अगला राजा के रूप में ताजपोशी हो गई है. लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में उनकी ताजपोशी की गई.

इसे भी पढ़ें :