आगरा. एक ब्रिटिश युवती ने आगरा के गांव युवक के साथ सात फेरे लिए. युवती ने हिंदू रीति-रिवाज से मंदिर में शादी रचाई. परोहित ने सात वचन सुनाने पर उसने पति से उसे अग्रेजी में समझा और सभी रस्में निभाई. शनिवार की रात इन अनोखी शादी को देखने के लिए गांव में लोगों का हुजूम भी दिखाई पड़ा.

युवती इंग्लैंड की रहने वाली है. उसका नाम हैना हॉबिट है. जबकि दुल्हा आगरा के बमरौली कटरा के गाड़ का नगला गांव का रहने वाला है. अब उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड हो रहा है. बता दें कि वैश्विक महामारी के दौरान लगा देशव्यापी लॉकडाउन के लिए दोनों की जान पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी. करीब तीन साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें – विवाह से दो हफ्ते पहले युवती ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- …अब कर लो शादी

इस दौरान युवती ने कहा कि मुझे भारतीय रीति-रिवाज बहुत अच्छे लगते हैं और वह उनसे प्रभावित हैं. वह हिंदी सीखने की भी कोशिश कर रही है. वहीं पालेंद्र सिंह आगरा की प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान उन्होंनले सोशल मीडिया ऐप पर अपने पॉडकास्ट शेयर किया करता था. उसी दौरान मैनचेस्टर की युवती हैना (नर्स) के संपर्क में आया.