नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 43वीं कड़ी के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. कॉमनवेल्थ में खिलाड़ियों की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देशवासियों के इन खिलाड़ियों पर गर्व है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘हमारे खिलाड़ियों ने देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक-के-बाद एक मेडल जीतते ही चले गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के लिए चलाए जा रहे इंटर्नशिप प्रोग्राम की जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप’ है, जिसमें छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा. जो स्टूडेंट्स इसमें अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार के मंत्रालय मिलकर छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम चला रहे हैं.

जल संरक्षण को लेकर दी नसीहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल संरक्षण के महत्व को बताया और इसे सामाजिक जिम्मेदारी करार दिया.

पीएम ने रमजान और बुद्ध पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने मन की बात में लोगों को रमजान और बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि रमजान और बुद्ध पूर्णिमा लोगों को शांति और सद्भावना का संदेश देगा. उन्होंने कहा कि एक बार एक इंसान ने पैगंबर साहब से पूछा था कि “इस्लाम में कौन सा कार्य सबसे अच्छा है?” पैगम्बर साहब ने कहा था कि “किसी गरीब और जरूरतमंद को खिलाना और सभी से सदभाव से मिलना, चाहे आप उन्हें जानते हों या न जानते हों, सबसे अच्छा काम है.

वहीं पीएम ने बुद्ध पूर्णिमा को लेकर कहा कि हमारा देश करुणा, सेवा और त्याग की शक्ति दिखाने वाले भगवान बुद्ध की धरती है और उनकी शिक्षा घृणा को दया से मिटाने की राह दिखाती है. उन्होंने कहा कि एशिया में बुद्ध की शिक्षाएं हमें विरासत के रूप में मिली हैं.

प्रधानमंत्री ने संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के जरिए दलित, पीड़ितों, शोषितों और वंचितों को सशक्त बनाया.

 

बता दें कि ‘मन की बात ‘ आकाशवाणी पर प्रसारित होता है. इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं. इसका पहला प्रसारण 3 अक्टूबर 2014 को हुआ था.