सुशील खरे, रतलाम। जिले के बिलंपाक थाना क्षेत्र के ग्राम सुतरेटी में पुलिया के नीचे बोरे में बंद मिली महिला की लाश से पुलिस ने 24 घंटे में पर्दा हटा दिया है। जीजा ने साली की हत्या पुरानी रंजिश में साथियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने मामले में महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंधेकत्ल से पर्दा हटाया।

कभी देखा है 12 फीट का किंग कोबरा और 15 फीट का अजगर….नहीं तो देखिए VIDEO

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई बुधवार सुबह बिंलपाक पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सुतरेटी में पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव बोरे में रखा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला का मुंह और हाथ बोरे से बाहर दिखाई दे रहे थे। एसपी के निर्देश पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल औऱ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट दिनेश राठी भी मौके पर पहुंचे और शव का निरीक्षण किया। शव को देखने से ही स्पष्ट था कि महिला की हत्या कर फेंका गया है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी सुनील पाटीदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसडीओपी संदीप निगवाल, थाना प्रभारी बिलपांक दीपक शेजवार, औधोगिक क्षैत्र थाना प्रभारी ओ.पी.सिंह और साइबर सेल को शामिल किया गया था।

BIG NEWS: कबाड़ व्यापारियों के यहां पुलिस स्पेशल टीम का छापा, कई गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध कबाड़ जब्त

पुलिस के सामने पहली बड़ी चुनौती महिला की शिनाख्त करने की थी। इसके लिए रतलाम पुलिस ने मृतिका के फोटो आईसीजीएस पोर्टल और सीसीटीएनएस कोर एप्लीकेशन के माध्यम से रतलाम सहित उज्जैन, मंदसौर, धार के पिछले 10 दिनों में दर्ज गुमशुदगी के रिकार्डों से मिलान किया। इसमें करीब 50 गुमशुदा महिला का सर्च किया गया। जिसमें रतलाम औधोगिक क्षैत्र थाने की गुमशुदा भूलीबाई पिता बिहारी 36 साल निवासी बंजली के हाथ पर गुदा नाम और मृतक महिला के हाथ पर गुदा नाम एक होने पर परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया। परिजनों ने महिला का शिनाख्त भूलीबाई पिता बिहारी के रुप में की।

मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पहले पिलाई शराब फिर गमछे से घोंट दिया गला
एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतिका भूलीबाई 24 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे घर से निकली थी। महिला सैलाना बस स्टैण्ड और सालाखेड़ी पर देखी गई थी। जांच के मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ग्राम कोठड़ी निवासी देवीलाल भुरिया और उसकी पत्नी कैलाशी बाई के साथ ग्राम बंजली निवासी लक्ष्मण बंजारा और नंदू को पकड़ा। पुछताछ में उसने महिला की हत्या करना स्वीकार किया। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण महिला का रिश्ते में दूर का जीजा लगता है। लक्ष्मण को शंका थी कि मृतिका उसकी पत्नी को भड़काती है, जिसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसी बात से लक्ष्मण महिला से रंजीश रखता था। आरोपी लक्ष्मण 24 जुलाई को भूलीबाई को रतलाम से अपने साथ लेकर अपने दोस्त देवीलाल के घर गया और वहां सभी ने शराब पी। यहां देवीलाल के साथ उसकी पत्नी कैलाश बाई और नंदू भी थे। आरोपियों ने महिला को शराब पिलाई और बाद में उसका गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को बोरे में भरा और नंदू की बाइक पर सुतरेठी पुलिया के नीचे फेंक दिया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी पर गंभीर आरोपः कांग्रेस उम्मीदवार को जितवाया जनपद अध्यक्ष का चुनाव, भाजपा समर्थित उम्मीदवार ने लगाया सनसनीखेज आरोप

एसपी ने 10 हजार इनाम देने की घोषणा की

अंधेकत्ल को 24 घंटे में सुलझाने में बिलपांक थाना प्रभारी दीपक शेजवार, ओद्योगीक क्षैत्र थाना प्रभारी ओपी सिंह, एसआई जगदीश यादव, एएसआई रुपसिहं शक्तावत, आरक्षक हेमंत यादव, अशोक यादव, अर्जुन गनावा, पप्पू सिंह, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा साइबर सेल औऱ विपुल भावसार, सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही। एसपी अभिषेक तिवारी ने टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बाप नंबरी, बेटा दस नंबरीः इस पिता-पुत्र की जोड़ी के कारनामे सुन आप भी हो जाएंगे सॉक्ड, पकड़ने के लिए पुलिस पड़ी पीछे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus