चंकी बाजपाई, इंदौर। राजधानी भोपाल से इंदौर आए नाबालिग साले को शराब की पार्टी देने के लिए जीजा ने साले के साथ मिल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने जीजा साले को गिरफ्तार कर लूटा हुआ 1 लाख 20 हजार का माल बरामद किया। साथ ही दोनों से अन्य लूट के मामले में भी पूछताछ की जा रहे है।

डॉक्टरों ने रातों रात ठिकाने लगाई बुजुर्ग की लाश: इलाज कराने आए शख्स को लगाया गलत इंजेक्शन, मौत होने पर 250 किलोमीटर दूर नहर में फेंका शव

दरअसल कनाडिया थाना क्षेत्र में 22 नवंबर को फरियादी महिला नेहा गुर्जर अपने पति के साथ निजी काम को खत्म कर घर लौट रही थी, कि तभी क्षेत्र के सुनसान इलाके में उनके साथ एक लूट की वारदात को दो बदमाशों ने एक बाइक पर सवार होकर अंजाम दिया था। जिसमें आरोपी ने महिला के कंधे पर टंगा हुआ बैग छीन कर फरार हो गए थे। बैग में मोबाइल फोन चांदी की पायल और कुछ नगद रुपए रखे हुए थे।

महिला की शिकायत पर पूरे मामले में पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसके बाद तमाम जांच पड़ताल और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रोहित नामक एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसकी निशानदेही पर भोपाल में रहने वाले उसके नाबालिग साथी को भी अभिरक्षा में लिया गया है।

हार के बाद भी नेताओं का नहीं छूट रहा ‘पद से मोह’: सोशल मीडिया पर अब तक नहीं बदला बायो, गृहमंत्री समेत 8 मंत्रियों के नाम शामिल

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भोपाल से मुख्य आरोपी रोहित का नाबालिग साला इंदौर आया था और उसे शराब पिलाने के लिए जीजा रोहित के पास रुपए नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद जमकर शराब खोरी की। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस अन्य लूटपाट की घटनाओं के बारे में भी आरोपियों से जानकारी जुटा रही है। वहीं बताया गया कि सुनसान क्षेत्र और अन्य इलाकों में बढ़ती घटनाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम क्षेत्र में लगाई गई है ताकि इसकी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus