मनोज यादव, कोरबा। तीन साढू भाइयो को मिल बैठकर कच्ची शराब पीना महंगा पड़ गया. शराब पीते ही तीनों की तबीयत बिगड़ गई. उपचार के लिए तीनों को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, वहीं तीसरे की हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात कोरबा के बल्गीखार में एक साथ तीन साढू भाइयों – राजेश यादव, प्रसादी यादव और तीजराम यादव ने कच्ची शराब पी. शराब पीते ही तीनों को उल्टी करते और बेहोश होते देख परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान प्रसादी और तीजराम यादव को मृत घोषित कर दिया, वहीं राजेश यादव की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

बताया जाता हैं कि भेजीनारा बांकी निवासी राजेश और रिस्दी कोरबा निवासी तीजराम साढू भाई हैं, और बल्गीखार में रहकर रोजी-मजदूरी करते हैं. इनका एक और साढू भाई अटारी कोरबी निवासी प्रसादी यादव शुक्रवार को अपने साढू भाइयों के घर मेहमानी में आया था. इस दौरान राजेश और तीजराम ने बल्गीखार के समीप ही ग्राम ढपढप से महुआ शराब खरीद प्रसादी के साथ मिलकर पी थी.

जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भेज दास महंत ने बताया कि जिला अस्पताल से मिली मेमो के आधार पर तीनों साढ़ू भाई घर पर महुआ शराब का सेवन किए थे, उसके बाद दो की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं एक की हालत ठीक है. मामले की जांच की जा रही है.