अमृतसर, पंजाब। बीएसएफ ने तस्करों की एक और करतूत को नाकाम कर दिया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) पंजाब ने पाकिस्तान में बैठे तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब करते हुए 21 करोड़ की हेरोइन जब्त की है. बता दें कि पाकिस्तान लगातार पंजाब में हथियारों और नशे के सामान की तस्करी कर रहा है. ड्रोन से लगातार हथियार और ड्रग्स गिराए जा रहे हैं. हालांकि बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद है और ऐसी कोशिशों को नाकामयाब कर रहा है.

ये भी पढ़ें: जलालाबाद IED ब्लास्ट: NIA ने पंजाब में कई जगहों पर की तलाशी, फिरोजपुर, तरनतारन और फाजिल्का में दबिश के दौरान गोला-बारूद बरामद

अमृतसर में बॉर्डर स्थित गांव भैरोपाल से मिली हेरोइन की खेप

ताजा घटना में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भेजी गई हेरोइन की खेप को BSF किसान गार्ड ने एक किसान की मदद से रिकवर कर लिया है. बीएसएफ को 3 पैकेट मिले, जिसमें हेरोइन है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत 21 करोड़ रुपए है. ये खेप अमृतसर में बॉर्डर स्थित गांव भैरोपाल से मिली है. BSF ने खेप जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पंजाब राज्य के वित्त पर श्वेत पत्र लाएगी सरकार, CM भगवंत मान ने कहा- ‘पिछली सरकारों ने कैसे खजाने को लूटा और प्रदेश को कर्ज में डुबोया, उसका लेंगे हिसाब’

पिस्टल और कारतूस भी बरामद

BSF के अधिकारियों ने जानकारी दी कि बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग के पार भारतीय किसान खेतों में ट्रैक्टर के साथ जुताई कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर के साथ जुताई करते हुए तीन पैकेट बाहर आ गए. सुरक्षा के लिए खड़े BSF किसान गार्ड की नजर इस पर पड़ गई और उन्होंने पैकट्स को अपने कब्जे में ले लिया. तीनों पैकेट्स को पीले रंग की टेप लगाकर पैक किया गया था. इस खेप में 3.020 किलोग्राम हेरोइन थी. इसके अलावा एक पिस्टल भी BSF के अधिकारियों ने खेप के साथ जब्त की, जिसमें एक मैगजीन और 5 कारतूस भी थे.

ये भी पढ़ें: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रंगदारी और हथियारों की तस्करी में शामिल पिंडा गिरोह का भंडाफोड़, 13 शूटर्स समेत 19 आरोपी गिरफ्तार