रायपुर- छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा को कांग्रेस कभी पराजित नहीं कर पायेगी, लेकिन इस गठबंधन के बाद प्रदेश में भाजपा को हराया जा सकेगा.अजीत जोगी ने ये दावा आज रायपुर में आयोजित जेसीसी और बसपा की पहली संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए की.प्रेस कांफ्रेंस में गठबंधन के दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे की जानकारी दी गई.इस मौके पर बसपा की ओर से राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ और लालजी वर्मा मौजूद रहे.
प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी ने कहा कि दोनों ही पार्टी का आपसी सौहार्द्र हम आपके सामने भी दिखाना चाहते हैं.
ऐसा कहते हुए जोगी कांग्रेस का गुलाबी गमछा बसपा को और बसपा का नीला गमछा जोगी कांग्रेस के नेताओं को पहनाया गया. अजीत जोगी ने कहा कि ये गठबंधन अपने आप मे ऐतिहासिक है और इसका प्रभाव केवल छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं है.उन्होंने कहा कि ये गठबंधन एक शुरुआत है. देश मे साम्प्रदायिक ताकतों को हराने की एक शुरुआत है. मायावती के नेतृत्व में भाजपा को उखाड़कर फेकेंगे.
अजीत जोगी ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व मेरे लिए कोई थ्रेट नहीं रहा,बल्कि एसेट रहा है. उन्होनें कहा कि मोदी लहर को किसी ने रोका तो क्षेत्रीय ताकतों ने, कांग्रेस के शासन वाले प्रदेश में नही रोका जा सकता.उन्होंने कहा कि ममता के बंगाल में, नवीन पटनायक के ओडिशा में, जयललिता के तमिलनाडु जैसे राज्यों में रोका जा सका.उन्होंने कहा कि आज भी देश के नक्शे में तीन चौथाई प्रदेशों में गैर भाजपा दल सत्ता में है.भाजपा को यूपी में अगर कोई पराजित कर सकेगा तो बहन मायावती के नेतृत्व में परास्त किया जा सकेगा.
अजीत जोगी ने कहा कि मायावती जी को मैं विशेष धन्यवाद देता हूँ कि हमें इस लायक समझा और गठबंधन किया.मेरे नेतृत्व में सरकार बनाने मुझे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया.इस मौके पर बसपा नेता लालजी वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. जोगी जी के नेतृत्व में हम राज्य में बीजेपी का विकल्प तैयार कर रहे हैं.