लक्ष्मीकांत बंसोड़, डौंडी। दल्ली राजहरा शहर के डैमसाईड से चिखली मोड़ तक हो रहे अवैध कब्जों को आखिरकार बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने ज़मीदोज़ कर दिया. पिछले कई माह से वार्ड 12 में दल्ली डौंडी मुख्य सड़क के किनारे जंगल को काटकर लगातार अवैध कब्जा किया जा रहा था. जिस स्थान पर अवैध निर्माण किया जा रहा था उसका कुछ हिस्सा वन विभाग का है वहीं बाकी हिस्सा बीएसपी का है. आज सुबह अचानक बीएसपी के तोड़ू दस्ते ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए दर्जनों अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला जमीन समतल कर दी.

बता दें कि कब्जाधारियों ने कई हरे भरे पेड़ काट डाले और कई जगह पक्का निर्माण भी कर डाला. कही कही तो बकायदा क्रांक्रीट के कॉलम भी खड़े कर दिए गए थे.

वहीं बीएसपी की जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों का कहना है कि बीएसपी के द्वारा उन्हें किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया गया और बिना किसी पूर्व सूचना के हमारे निर्माणाधीन घरों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि पूरा दल्ली राजहरा शहर अवैध कब्जे पर बसा हुआ है जहां किसी के पास पट्टा नहीं है. मुख्य सड़क के पूर्व में बीएसपी की जमीन है.

वहीं पश्चिम में रेलवे की जमीन है जिस पर पूरा शहर बसा हुआ है. केवल चिखलाकसा में राजस्व की जमीन है और वहां के निवासियों के पास जमीन का स्थायी पट्टा है. जबकि शहर के लोग बरसो से शासन से पट्टा देने की मांग पर डटे हुए है लेकिन पट्टे का सपना अभी दूर है.

हाल ही में किये जा रहे अवैध कब्जे को तोड़े जाने के खिलाफ नगर पालिका उपाध्यक्ष ने बीएसपी की सड़क पर चक्काजाम कर दिया है. जिसके कारण महामाया माईन्स से लौह अयस्क की ढुलाई करने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.

संतोष देवांगन ने बताया कि शहर में रसूखदार लोगों पर कभी कोई कार्यवाही नहीं होती. उन्होंने बताया कि इंटक आफिस के सामने अवैध निर्माण किया जा रहा है, ट्रेजरी आफिस के लिए आवंटित जमीन पर भाजपा कार्यालय के नाम पर अवैध कब्जा किया गया है और फायर ब्रिगेड आफिस के बाजू भी अवैध कब्जा किया गया है, जिसे नहीं तोड़ा जा रहा है बीएसपी के अधिकारियो को केवल गरीब लोगों का घर ही दिखता है. उन्होंने कहा कि हम ये जगह तभी खाली करेंगे जब शहर में सभी अवैध कब्जों को तोड़ा जाएगा.

इस संदर्भ में बीएसपी के अधिकारी वी के श्रीवास्तव नगर प्रशासक से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए पूरे मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

देखिये वीडियो-