वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में शराब एग्री इंफ्रा सेस 100 फीसदी लगा दिया है. ये एग्री इंफ्रा सेस कल से लागू हो जाएगा.

ये सेस एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर और डेवलपमेंट सेस  स्कीम के तहत लगाया गया है. ये सेस सभी एल्काहॉल प्रोडक्ट ब्रांडी, व्हिस्की और स्कॉच आदि सभी पर लग रहा है.

वित्त मंत्री ने कहा कि यह सेस लगाते समय हमने इस बात  का ध्यान रखा है कि ग्राहकों पर बहुत अधिक भार न पड़े. 100 फीसदी सेस फर्मेंटेंड बेवरेज पर भी लागू होगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एग्री इंफ्रा डेवलपमेंट सेस 2 फरवरी 2021 को लागू हो जाएगा. एग्री इंफ्रा सेस 2.5 फीसदी गोल्ड, सिल्वर पर भी लगाया गया है. 35 फीसदी एग्री सेस सेब, 5 फीसदी फर्टिलाइजर पर सेस लगाया है.