रायपुर– विधानसभा में आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विभागों से संबंधित अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया. अपने विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि पंच महाभूत से संबंधित विभाग मेरे पास है. ऊर्जा, विमानन, खनिज ये सारे विभाग पंच महाभूत से संबंधित हैं और इनसे ही मुझे ऊर्जा मिलती है.नवगठित राज्य का पहला विधानसभा चुनाव 2003 में हुआ. जनता का बहुमत मिला तो एक रोडमैप बनाकर उसका क्रियान्वयन किया.
सीएम ने शायराना अंदाज में चर्चा की शुरुआत की और कहा
“गर रखो हौसला तो वो मंजर भी आता है
प्यासे के पास समंदर भी चलकर आता है
थक हारकर ना बैठ जाये कोई मुसाफिर तो
मंजिल भी आता है” 
सीएम ने उर्जा विभाग की अनुदान मांगों पर कहा कि ऊर्जा पूरे जीवन मे व्यापक परिवर्तन लाने वाला है. बिजली की जरूरत आखिरी व्यक्ति तक है.उत्पादन, पारेषण और वितरण में हम धीरे धीरे आगे बढ़े.ये गौरव की बात रही कि हम जीरो पावर कट राज्य बने. अब हम गुणवत्तायुक्त बिजली पहुँचने का संकल्प लेकर चल रहे हैं.58 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश बिजली के क्षेत्र में किया गया.बीते 52 सालों में छत्तीसगढ़ में केवल 1410 मेगावाट ही उत्पादन था.आज यह बढ़कर 3424 मेगावाट तक पहुँचाया है.
उत्कृष्ट परफॉर्मेंस के लिए राज्य की विद्युत कंपनी को सम्मानित किया गया.राज्य के बिजली उत्पादन कंपनी का लोड रेट 72 फीसदी है.देश मे हमारी ग्रोथ सबसे बेहतर है. हमारी उत्पादन क्षमता सभी सेक्टर में 22 हजार 851 मेगावाट हो गई है.आईपीपी जिसके साथ हमने पावर के लिए करार किया है. उससे 200 मेगावाट बिजली राज्य को मिलती है.छत्तीसगढ़ अब 4233 मेगावाट बिजली की खपत कर रहा है.निम्न दाब के उपभोक्ताओं का शेयर 35 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है..ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 20 लाख से बढ़कर 45 लाख हो गई है.
सीएम ने कहा कि व्यक्ति अब अपने घर मे बिजली उत्पादन कर सकता है. उस बिजली का उपयोग कर सकता है.सरकार को बेच सकता है. इसके लिए हमने राज्य सोलर नीति बनाई है. दस किलोवाट से एक मेगावाट तक की बिजली बनाई जा सकेगी.उच्च दाब की क्षमता 91 किया गया है.अति उच्च दाब की लाइन 11 हजार किलोमीटर से ज्यादा किया गया है. 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक का काम इस क्षेत्र में किया गया है.बस्तर में नक्सलियों ने ब्लैक आउट कर दिया था. चार दिनों तक बस्तर अंधेरे में डूबा था.मैं खुद वहां जाकर जायजा लिया था. उस दिन हमने तय किया था कि बस्तर कभी अंधेरे में नहीं डूबेगा.आज बस्तर में तीन-तीन लाइन है.अब बस्तर कभी अंधेरे में नहीं डूबेगा.
 सीएम ने कहा कि पहले गांव में एक घर मे बल्ब जल जाए तो उसे विद्युतीकृत गांव कहा जाता था. हमारे लिए ये चुनौती थी इसे दूर करने की. अब मार्च 2018 तक छत्तीसगढ़ का कोई गांव विद्युतविहीन नहीं होगा.केवल 95 गांव बचे है.हर घर तक बिजली पहुँचने का बड़ा लक्ष्य हमने रखा है. 71 हजार से ज्यादा पारे टोले मजरे तक हम पहुँच चुके है.सितंबर 2018 तक प्रदेश का कोई पारा टोला माजरा नहीं बचेगा,जहां बिजली नहीं होगी.45 हजार घरों में क्रेडा के जरिये घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में तीन एलईडी बल्ब दिया जाएगा, पंखा दिया जाएगा.घर पर टीवी भी देख सकें इसकी व्यवस्था भी होगी.सीएम ने कहा कि राज्य गठन के वक़्त उर्जिकृत पम्प 73 हजार थे.तीन साल की सरकार में केवल 94 हजार पम्प तक पहुँचे थे.2018 में अब 4 लाख 70 हजार पम्प हो गया है. साढ़े सात हजार यूनिट बिजली किसानों को निशुल्क दिया जा रहा है.अनुसूचित जनजाति के किसानों को निशुल्क बिजली दी जाती है.सीएम ने कहा कि बोनस से बड़ी बड़ी सहायता सरकार किसानों को दी जा रही है.2975 करोड़ की बिजली छूट किसानों को दी जा रही है.हर किसान को 37 हजार रुपये की बिजली का फायदा सरकार दे रही है.
खनिज विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि 2016-2017 में लौह अयस्क उत्पादन में हम दूसरे स्थान पर रहे. डीएमएफ के 2758 करोड़ का अंशदान जमा हो गया है.15 साल तो मैं भटकता रहा कि लोकल एरिया डेवलपमेंट के लिए फंड मिले.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया.डीएमएफ को अलग-अलग योजनाओं से जोड़ा.खनन प्रभवित गांवो को आदर्श गांव बनाया है.
दंतेवाड़ा और बीजापुर का अस्पताल मेट्रो के किसी बड़े हॉस्पिटल की तरह है.दंतेवाड़ा में 450 युवकों ने काल सेंटर की स्थापना की है.आगामी महीनों में एक हजार बच्चे वहां के बीपीओ में काम करेंगे.यह अपने आप मे बड़ी बात है.
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि मुख्य खनिज से प्राप्त होने वाले 5 फीसदी की राशि का अंशदान प्राप्त होता है.इससे रेलवे का विस्तार हो रहा है.रोड का विस्तार हो रहा है.इस राशि से राज्य विकास करेगा. सीएसआर फंड से दंतेवाड़ा का जावंगा का एजुकेशन सिटी तैयार किया गया.गौण खनिज से प्राप्त राशि नगरीय निकाय और पंचायत को हस्तांतरित होती है.एनएमडीसी और सीएमडीसी का जॉइंट वेंचर चालू हो जाएगा.इससे प्रदेश को बड़ी वित्तीय मदद मिलेगी. विकास की दिशा में एक लंबी छलांग होगी.स्व प्रमाणीकरण शुरू किया गया है.आवेदन पत्रों को में अब स्व घोषणा पत्र को मान्य किया गया.
सीएम ने कहा कि स्थानीय निवासी अब 45 वर्ष तक कि उम्र का लाभ ले सकते हैं.एसीबी की कार्रवाई में 2 अरब 7 करोड़ 10 लाख की संपत्ति जप्त की गई है.अब हवाई चप्पल वाला हवाई सफर करने लगा है.एक लाख यात्री प्लेन में यात्रा करता था आज 15 लाख यात्री हो गए है.23 फ्लाइट हो गए है. रीजनल कनेक्टिविटी शुरू होने के बाद संख्या बढ़ेगी. 27 विकासखंडों में हेलीकॉप्टर लैंडिंग का काम हो गया है. विमान ईंधन पर लगने वाले वैट में कटौती की है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के लिए करीब 400 एकड़ जमीन दिया गया.रायगढ़ को एयरपोर्ट के रुप में विकसित करने का प्रावधान किया गाय है.चकरभाठा एयरपोर्ट में विकास का काम तेजी से चल रहा है.
सीएम ने कहा कि रोटी कपड़ा मकान औऱ बिजली लोगों की जरूरत थी.अब इसमें इंटरनेट भी जुड़ गया है.हम हर गांव तक इंटरनेट पहुचाने का काम कर रहे हैं. हमने स्मार्ट फोन देने की योजना बनाई है. बस्तर को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ रहे हैं. भारत नेट पर भी काम कर रहे हैं. हम 5987 गांव तक ऑप्टिकल फाइबर बिछाएंगे.40 लाख फोन गांव में 5 लाख शहर में और 5लाख फोन कॉलेज में पढ़ने वालों को देंगे.