CG BUDGET 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट 2023 में खारुन नदी रिवर फ्रंट (Kharun River Front) के लिए 10 करोड़ रुपए की घोषणा की है.अमलेश्वर से कुम्हारी टोल प्लाजा तक खारून नदी के दोनों किनारों पर आठ किलोमीटर लंबे रिवर फ्रंट का निर्माण किया जाना है. यह गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट की तरह ही होगा. इस योजना पर राज्य सरकार की तरफ से 75 करोड़ रुपये खर्च करेने की बात पूर्व में कही थी. इसमें नदी के दोनों तरफ सड़क, बगीचे और शॉपिंग कांप्लेक्स आदि बनाए जाएंगे.

Kharun River Front

 वहीं बीच-बीच में पार्किंग की भी व्यवस्था होगी. इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर सर्वे भी किया जा चुका है. सरकार की कोशिश है कि इस सड़क पर घूमने वाले लोग पूरी तरह साबरमती रिवर फ्रंट का अहसास कर सकें. इसके अलावा लोगों के मनोरंजन के लिए तरह-तरह के झूले लगाए जाएंगे. बता दें कि दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा खारून नदी पर रिवर फ्रंट बनाने के लिए सर्वे भी किया जा चुका है.

Kharun River Front

दीवारों पर दिखेगी छत्तीसगढ़ की संस्कृति

खारून रिवर फ्रंट के दोनों किनारों पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को दर्शाते हुए पेंटिंग बनाए जाएंगे. इसके अलावा मूर्तियां भी लगाई जाएंगी. वहीं सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा, जो खास होगा.