रायपुर। आज बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक अमित जोगी ने रायपुर जिले में कोल्ड स्टोरेज की टोटल स्टोरेज कैपिसिटी जाननी चाही. जिस पर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. इस पर अमित जोगी ने पूछा कि क्या कोल्ड स्टोरेज की जांच होती है. इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कोल्ड स्टोरेज की वार्षिक जांच नहीं होती.

अमित जोगी ने आरोप लगाया कि 2016 के मुकाबले 2017 में बेहद कम अनुज्ञा पत्र जारी किया गया. सभापति के टोकने के बावजूद अमित जोगी आरोप लगाते रहे. संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने भी जोगी को टोका. अमित जोगी के व्यवहार पर सभापति ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि ‘आपको सवाल पूछने का समय दिया गया था, भाषण देने का नहीं’.

इससे नाराज अमित जोगी, सियाराम कौशिक और आर के राय ने किया वॉकआउट किया.