रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि सरकारी अधिकारी क्यों एक बार में खर्च का आकलन नहीं कर पा रहे हैं. आखिर बार-बार अनुपूरक बजट लाने की जरूरत क्यों पड़ रही है.

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि राजिम में नदी में 600 टॉयलेट क्यों बनवाए गए. उन्होंने सवाल उठाए कि आखिर वहां सरकारी खर्च पर दीए जलाने का फैसला क्यों लेना पड़ा. राजिम कुंभ में कराए जा रहे दीपोत्सव पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सरकारी पैसा क्यों खर्च किया जा रहा है. सरकार असंवैधानिक काम कर रही है.

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि आपने बजट में जो भी प्रावधान किया है, उसका सदुपयोग होना चाहिए. जनता के मकान तोड़े जा रहे हैं. पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं है. गुढ़ियारी में लोगों को सामान निकालने तक का समय नहीं दिया. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि ग्राम सुराज में कितनी समस्याओं का समाधान किया गया, आप सदन में बताएं.

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि पीडीएस की गड़बड़ी को ठीक करने में सरकार की कोई रूचि नहीं है. कर्मचारी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

सत्यनारायण शर्मा ने ली चुटकी

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री कम्बल वाले बाबा के चक्कर में पड़े हैं. हास-परिहास के दौर में शर्मा ने कहा कि हमारे बाबा तो भोले बाबा हैं, कभी आपकी तरफ तो कभी हमारी तरफ. उन्होंने सरकार को मजाकिया अंदाज में चेतावनी दी कि हमने जो किया, उसको अब तक भोग रहे हैं, आप सुधर जाओ, नहीं तो आप भी भुगतोगे.

अनुपूरक बजट के प्रावधान

  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 800 करोड़ रुपए
  • सौभाग्य योजना के लिए 25 करोड़ रु
  • नक्सल प्रभावित जिलों की सहायता के लिए 230 करोड़ रुपए
  • राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 50 करोड़ रुपए
  • जिला स्थापना सामान्य व्यय के लिए 118 करोड़ रुपए
  • झीरम घाटी जांच आयोग को नया वाहन खरीदने के लिए 15 लाख 70 हजार रुपए
  • उदय योजना के तहत विद्युत वितरण कंपनी को 48 करोड़ 99 लाख रुपए का अनुदान