रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंहदेव ने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी.

नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने आरोप लगाया कि विधानसभा सत्र की अधिसूचना 9 जनवरी को जारी होने के बाद 4 फरवरी को 14वें वित्त आयोग की राशि वापस करने का नीतिगत निर्णय सदन में पटल में रखे बिना बाहर घोषित करने से सदन की अवमानना हुई है. ऐसे में विधानसभा सदस्यों का विशेषाधिकार हनन हुआ है.

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य शासन की छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) के लिए ग्राम पंचायतों की 14 वें वित्त आयोग की राशि नहीं लेने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ये राशि पन्द्रह दिनों के भीतर ग्राम पंचायतों को वापस कर दी जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सरपंचों से ये भी कहा था कि स्काई योजना के तहत मोबाईल टॉवरों की स्थापना के लिए पंचायतों को मिलने वाली 14 वें वित्त आयोग की राशि लिए जाने संबंधी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश को तत्काल निरस्त किया जाएगा.

विधायक खिलावन साहू के सवाल का अजय चंद्राकर ने दिया जवाब

पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ने सक्ती विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई और सीएमजीएसवाई की सड़कों की दोबारा जांच कराने की घोषणा सदन में की. विधायक खिलावन साहू के सवाल पर उन्होंने जांच की घोषणा की. चंद्राकर ने कहा कि गडबड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.