राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में होली त्यौहार (Holi holiday) की छुट्टी के बाद विधानसभा (MP Assembly) की कार्यवाही शुरू हो रही है। विधानसभा बजट सत्र (Budget session) की कार्यवाही प्रश्नकाल (Question) से शुरू होगी। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा की बैठक हो रही है। कार्य मंत्रणा की बैठक में गतिरोध खत्म करने सहित विधायक जीतू पटवारी (MLA jitu patwari) के निलंबन खत्म करने पर सहमति बन सकती है।

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के कक्ष में कार्यमंत्रणा की बैठक शुरू हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा मौजूद है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अकेला जीतू पटवारी का मामला नहीं है। सज्जन सिंह वर्मा, विजय लक्ष्मी साधौ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस भी है। गृहमंत्री का किताब फेंकने का मामला भी है। हम चाहते हैं सदन पूरी तरह चले, बजट पर सारगर्भित चर्चा हो।

Read More: फिर विवादों में IGNTU: यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मियों ने केरल के छात्रों को पीटा, कई स्टूडेंट्स जख्मी, CM पिनाराई विजयन, राहुल गांधी समेत 5 सांसदों ने की निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग

जीतू पटवारी के मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी के मामले का आज निराकरण हो सकता है, हमें उम्मीद है। नेता प्रतिपक्ष की सरकार और विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन है। 1 बजे तक कांग्रेस विधायक सदन में मौजूद रहेंगे। विधानसभा विधायकों को प्रदर्शन में जाने में सहयोग करे। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने बीजेपी का भी सहयोग किया है। वहीं जीतू पटवारी मामले में संसदीय कार्यमंत्री गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कार्यमंत्रणा की बैठक में प्रस्ताव आए तो चर्चा करेंगे।

Read More: डिंडोरी के मिशनरी छात्रावास में यौन शोषण मामला: दूसरा आरोपी शिक्षक गिरफ्तार, जंगल में छिपकर दे रहा था चकमा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus