सुप्रिया पांडे,रायपुर। ट्वीटर पर अब लोगों की निजी जानकारी लीक होने लगी है. जानकारी के मुताबिक इस मामले में सिक्योरिटी रिसर्चर ने ये दावा किया है कि ट्वीटर के पर बग आ चुका है. जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स के एक करोड़ 70 लाख फोन नंबर यूजर्स के अकाउंट के साथ मैच किए जा चुके है. इसमें अधिकारियों और नेताओं के मोबाइल नंबर भी शामिल है.
ट्वीटर पर बग की वजह से इजरायल, टर्की, ईरान, ग्रीस, फ्रांस और जर्मनी के यूजर्स प्रभावित है. इस एप के अपलोड फीचर के माध्यम से ट्वीटर की तरफ से जनरेट की गई कान्टैक्ट की पूरी जानकारी को अपलोड किया जा रहा है. ट्वीटर पर आए इस बग की वजह से अधिकारियों और नेताओं के नंबर भी लीक होने की जानकारी सामने आ रही है.
कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी चोरी हुई थी इस बात को फेसबुक और ट्वीटर दोनों कंपनियों ने स्वीकार भी किया था. इससे पहले ट्वीटर ने मेल के माध्यम से लोगों को एप को अपडेट करने की सलाह भी दी थी हालांकि इस बग से आईफोन यूजर्स को कोई प्रभाव नहीं पड़ा है