हेमंत शर्मा, रायपुर। लोकसभा सांसद सुनील सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर के कांफ्रेंस हॉल में विमानतल सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान विमानतल एवं यात्रियों से सम्बंधित विषयों पर चर्चा हुई.
सुनील सोनी की ओर से विमानतल से यात्रियों एवं कार्गों के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान देने पर जोर दिया गया, वहीं पार्किंग सम्बन्धित शिकायतों को यात्रियों की सुविधा अनुसार और बेहतर करने पर जोर दिया. इसके अलावा जमीन सम्बन्धित सभी मुद्दों को त्वरित सुलझाने का सुझाव दिया, जिससे यात्री सुविधाएं बेहतर की जा सके. बैठक में विमानपत्तन निदेशक के अलावा समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे.