नई दिल्ली। नगर निगम ने तीन दिनों तक कोई कार्रवाई ना करने के बाद आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया. ताजा रिपोर्टों के अनुसार, वार्ड नंबर 28 (रिठाला मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 24 ट्रैफिक सिग्नल तक) के क्षेत्र में अभियान चल रहा है. जैसे ही नगर निकाय के अधिकारी वहां पहुंचे, लोगों ने अभियान का विरोध करने के बजाय खुद ही अपना सामान हटाने लगे. यहां पर बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो रही है.
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबल तैनात
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रोहिणी जोन के प्रशासनिक अधिकारी ने बुध विहार थाना सेक्टर 5 रोहिणी के SHO को लिखे पत्र में महिला पुलिसकर्मियों सहित 50 पुलिसकर्मी मुहैया कराने का अनुरोध किया है, ताकि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनी रहे. इससे पहले नगर निकाय ने 400 पुलिसकर्मियों की मांग की थी, लेकिन उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के फील्ड स्टाफ ने पहले ही अधिकतम अतिक्रमण हटा दिया है, इसलिए अब अभियान के लिए केवल 50 कर्मियों की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: देश कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर चिंतित, उनके प्रदर्शन पर आंसू गैस के गोले दागना गलत: अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल बीजेपी पर जमकर बरसे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ बनाकर दिया जाएगा और अब ये लोग इन सबको तोड़ने के लिए आ गए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने नगर निगम का चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि पूरी दिल्ली जानती है कि इस बार एमसीडी में AAP की सरकार बनेगी. जैसे हमने शिक्षा-स्वास्थ्य में बेहतर काम किया, बिजली ठीक की और पानी ठीक रहे हैं, ऐसे ही हम अवैध अतिक्रमण को भी ठीक करेंगे. मैंने आज बैठक कर अपने विधायकों को कहा है कि आपको जेल भी जाना पड़े, तो डरना मत, लेकिन जनता के साथ खड़ा होना है. इस तरह से बुलडोजर चलाना, दादागिरी-गुंडागर्दी और अपनी पावर का गलत इस्तेमाल करना सही नहीं है.
15 साल से एमसीडी में भाजपा का राज है और इन्होंने खूब पैसे लेकर अवैध बिल्डिंग बनवाई- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भी अतिक्रमण के खिलाफ हैं, हम भी चाहते हैं कि हमारी दिल्ली खूबसूरत होनी चाहिए, हमारी दिल्ली अच्छी होनी चाहिए, लेकिन 63 लाख लोगों को आप बेघर कर दोगे और उनकी दुकानें तोड़ दोगे और उनकी रोजमर्रा की जिंदगी खराब दोगे, तो यह तो कोई बर्दाश्त नहीं करने वाला है. 15 साल से दिल्ली नगर निगम में भाजपा का राज था. इन 15 सालों में इन्होंने क्या किया ? 15 साल में इन्होंने और अवैध अतिक्रमण और अवैध बिल्डिंग बनवाई. आरोप लगता है कि खूब पैसे ले लेकर अतिक्रमण कराए गए. अब इनका कार्यकाल पूरा हो गया है. 18 मई को इनका कार्यकाल पूरा हो जाएगा, अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं. क्या इनके पास नैतिक संवैधानिक पावर है कि आप इतना बड़ा निर्णय ले सकें. आप चुनाव कराइए, चुनाव बाद जो नई एमसीडी बनेगी, उसको निर्णय लेने दीजिए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6732 मेगावाट तक पहुंच गई पावर डिमांड, स्कूलों में गर्मी छुट्टी की मांग
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक